ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% skabir01.s isongs output
\stitle{Gam kaa Khazaanaa teraa bhii hai meraa bhii}
\lyrics{Shahid Kabir}
\singers{Shahid Kabir}
ग़म का ख़ज़ाना तेरा भी है मेरा भी
ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
अपने ग़म को गीत बनाके गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
तू मुझको और मैं तुझको सम्जहाऊँ क्या
दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
शह्रों शह्रों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़्साना तेरा भी है मेरा भी
मैख़ाने की बात न कर वाइज़ मुझसे
आना जाना तेरा भी है मेरा भी