ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% skabir05.s isongs output
\stitle{Thukaraao yaa ab ke pyaar karo mai.n nashe me.n huu.N}
\singers{Shahid Kabir #5}
ठुकराओ या अब के प्यार करो मैं नशे में हूँ
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ
अब भी दिला रहा हूँ यक़ीन-ए-वफ़ा मगर
मेरा न ऐतबार करो मैं नशे में हूँ
गिरने दो तुम मुझे मेरा सागर सम्भाल लो
इतना तो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ
मुझको क़दम क़दम पे बहकने दो वाइज़ों
तुम अपना कारोबार करो मैं नशे में हूँ
फिर बेख़ुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ
इतना न मुझसे प्यार करो मैं नशे में हूँ