ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% skarhani01.s isongs output
\stitle{faasalaa to hai magar ko_ii faasalaa nahii.n}
\lyrics{Shamim Karhani}
\singers{Shamim Karhani}



फ़ासला तो है मगर कोई फ़ासला नहीं
मुझसे तुम जुदा सही दिल से तो जुदा नहीं

आस्माँ का फ़िक्र क्या आस्माँ ख़फ़ा सही
आप ये बताईये आप तो ख़फ़ा नहीं

कश्तियाँ नहीं तो क्या हौसले तो पास हैं
कह दो नाख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं

लीजिये बुला लिया आप को ख़यालों में
अब तो देखिये हमें कोई देखता नहीं

आईये चिराग़-ए-दिल आज ही जलायेँ हम
कैसी कल हवा चले कोई जानता नहीं