ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% slahori02.s isongs output
\stitle{denevaale mujhe maujo.n kii ravaanii de de}
\singers{Shadab Lahori}
देनेवाले मुझे मौजों की रवानी दे दे
फिर से एक बार मुझे मेरी जवानी दे दे
अब तो जाम हो साक़ी हो मेरे पहलू में
कोई तो शाम मुझे ऐसी सुहानी दे दे
नशा आ जाये मुझे तेरी जवानी की क़सम
तू अगर जाम में भर के मुझे पानी दे दे
हर जवाँ दिल मेरे अफ़साने को दोहराता रहे
हश्र तक ख़त्म न हो ऐसी कहानी दे दे