ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% snizami01.s isongs output
\stitle{hairat se tak rahaa hai jahaan-e-vafaa mujhe}
\singers{Sagar Nizami}
% Contributed by Gopi Shanker



हैरत से तक रहा है जहान-ए-वफ़ा मुझे
तुम ने बना दिया है मोहब्बत में क्या मुझे

हर मंज़िल-ए-हयात से गुम कर गया मुझे
मुड़ मुड़ के राह में वो तेरा देखना मुझे

कैफ़-ए-ख़ुदी ने मौज को कश्ती बना दिया
होश-ए-ख़ुदा है अब न ग़म-ए-नाख़ुदा मुझे

साक़ि बने हुये हैं वो "Sअगर" शब-ए-विसाल
इस वक़्त कोई मेरि कसम देख्ता मुझे