ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% snizami03.s isongs output
\stitle{haadase kyaa kyaa tumhaarii beruKhii se ho gaye}
\singers{Sagar Nizami}



हादसे क्या क्या तुम्हारी बेरुख़ी से हो गये
सारी दुनिया के लिये हम अजनबी से हो गये

%[haadasaa = incident]

गर्दिश-ए-दौराँ, ज़माने की नज़र, आँखों की नींद
कितने दुश्मन एक रस्म-ए-दोस्ती से हो गये

%[gardish-e-dauraa.N = passage of time]

कुछ तुम्हारी गेसूओं की बरहमी ने कर दिया
कुछ अँधेरे मेरे घर में रौशनी से हो गये

%[gesuu = hair; barahamii = scattering]

यूँ तो हम आगाह थे सैयाद की तद्बीर से
हम असीर-ए-दाम-ए-गुल अपनी ख़ुदी से हो गये

%[aagaah = alert; saiyaad = hunter; tadbiir = plans]
%[asiir = prisoner; Kudii = own ego]

हर क़दम "Sअगर" नज़र आने लगी हैं मंज़िलें
मर्हले तय मेरी कुछ आवारगी से हो गये

%[marhale = destinations; aavaaragii = wanderlust]