ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% srahi01.s isongs output
\stitle{dost ban ban ke mile mujhako miTaanevaale}
\lyrics{Saeed Rahi}
\singers{Saeed Rahi}



दोस्त बन बन के मिले मुझको मिटानेवाले
मैं ने देखे हैं कैइ रंग बदलनेवाले

तुमने चुप रहकर सितम और भी ढाया मुझ पर
तुमसे अच्छे हैं मेरे हाल पे हँसनेवाले

मैं तो इख़लाक़ के हाथों ही बिका करता हूँ
और होंगे तेरे बाज़ार में बिकनेवाले

आख़री दौर पे सलाम-ए-दिल-ए-मुज़्तर ले लो
फिर ना लौटेंगे शब-ए-हिज्र पे रोनेवाले