ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% srahi03.s isongs output
\stitle{pasiine pasiine huee jaa rahe ho}
\lyrics{Saeed Rahi}
\singers{Saeed Rahi}
पसीने पसीने हुएए जा रहे हो
ये बोलो कहाँ से चले आ रहे हो
हमें सब्र करने को कह तो रहे हो
मगर देख लो ख़ुद ही घबरा रहे हो
ये किसकी बुरी तुम को नज़र लग गैइ है
बहारों के मौसम में मुर्झा रहे हो
ये आईना है ये तो सच ही कहेगा
क्यों अपनी हक़ीक़त से कतरा रहे हो