ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% srahi04.s isongs output
\stitle{terii taariif karate hai.n to isame.n kyaa buraii hai}
\lyrics{Saeed Rahi}
\singers{Saeed Rahi}
तेरी तारीफ़ करते हैं तो इसमें क्या बुरैइ है
ख़ुदा ने अपने हाथों से तेरी सूरत बनैइ है
हज़ारों की तरह सुन ले तेरी रुसवाई के डर से
तेरू तस्वीर हमने किताबों में छुपाई है
तेरी मासूम सूरत की यही तारीफ़ है सुन ले
ज़बाँ पे है यही सब के ख़ुदाई है ख़ुदाई है
मर्ज़ ये इश्क़ का ऐसा लगा कि फिर नहीं छूटा
दुआ भी हमने की "ऱहि" दवा भी आज़माई है