ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% srahi09.s isongs output
\stitle{aa.Nkh jab ba.nd kiyaa karate hai.n}
\lyrics{Saeed Rahi}
\singers{Saeed Rahi}



आँख जब बंद किया करते हैं
सामने आप हुआ करते हैं

आप जैसा ही मुझे लगता है
ख़्वाब में जिस से मिला करते हैं

तू अगर छोड़ के जाता है तो क्या
हादसे रोज़ हुआ करते हैं

नाम उन का न कोई उन का पता
लोग जो दिल में रहा करते हैं

हमने 'रहि' का चलन सिखा है
हम अकेले ही चला करते हैं