ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% srahi10.s isongs output
\stitle{yuu.N unakii bazm-e-Khaamoshiyo.n ne kaam kiyaa}
\lyrics{Saeed Rahi}
\singers{Saeed Rahi}
यूँ उनकी बज़्म-ए-ख़ामोशियों ने काम किया
सब ने मेरी मुहब्बत का एहतराम किया
हमरा नाम भी लेने लगा वफ़ा वाले
हमें भी आके फ़रिश्तों ने अब सलाम किया
फिर यही ख़त, तेरी तस्वीर लेके बैठ गये
ये हमने काम यहीं सुबह और शाम किया
ज़माना उन को हमेशा ही या रखेगा
वो जिसने इश्क़ की दुनिया में अपना नाम किया
तू बेवफ़ा है मगर मुझको जान से प्यारा है
इसी अदा ने तो 'रहि' को तेरा ग़ुलाम किया