ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% srahi11.s isongs output
\stitle{itanaa to huaa ai dil ik shaKhs ke jaane se}
\singers{Saeed Rahi #11}
इतना तो हुआ ऐ दिल इक शख़्स के जाने से
बिछड़े हुए मिलते हैं कुछ दोस्त पुराने से
एक आग है जंगल की रुसवाई का चर्चा है
दुश्मन भी चले आए मिलने के बहाने से
अब मेरा सफ़र तंहा अब उस की जुदा मन्ज़िल
पूछो न पता उस का तुम मेरे ठिकाने से
रोशन हुए वीराने ख़ुश हो गयी दुनिया भी
कुछ हम भी सुकून से हैं घर अपना जलाने से
रुसवाई तो वैसे भी तक़दीर है आशिक़ की
ज़िल्लत भी मिली हमको उल्फ़त के फ़साने से