ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% srahi13.s isongs output
\stitle{us kii baate.n bahaar kii baate.n}
\singers{Saeed Rahi #13}



उस की बातें बहार की बातें
वादी-ए-लालाज़ार की बातें

गुल-ओ-शबनम का ज़िक्र कर न अभी
मुझको करनी है प्यार की बातें

शेख़ जी मयकदा है काबा नहीं
याँ तो होंगी ख़ुमार की बात

इश्क़ का कारवाँ चला भी नहीं
और अभी से ग़ुबार की बात

ये क़फ़स और तेरा ख़याल-ए-हसीं
इस पे हर सू बहार की बात