ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% tabassum03.s isongs output
\stitle{vo mujhase hue ham-kalaam allaah allaah}
\singers{Sufi Ghulam Mustafa Tabassum #3}
% Contributed by Padmanabhan Sriganesh
वो मुझसे हुए हम-कलाम अल्लाह अल्लाह
कहाँ मैं कहाँ ये मकाम अल्लाह अल्लाह
वो रू-ए-दरख़्शाँ वो ज़ुल्फ़ों के साये
वो हंगामा-ए-सुबह-ओ-शाम अल्लाह अल्लाह
वो सहमा हुआ आँसुओं का तलातुम
वो आब-ए-रवा बेशरम अल्लाह अल्लाह
वो ज़ब्त-ए-सुख़न में लबों की ख़ामोशी
नज़र का वो लुत्फ़-ए-करम अल्लाह अल्लाह