ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% tabish01.s isongs output
\stitle{beqaraarii sii beqaraarii hai}
\singers{Tabish Dehlvi #1}
बेक़रारी सी बेक़रारी है
दिन भी भारी है रात भारी है
ज़िंदगी की बिसात पर अक्सर
जीती बाज़ी भी हम ने हारी है
%[bisaat = game-board]
तोड़ो दिल मेरा शौक़ से तोड़ो
चीज़ मेरी नहीं तुम्हारी है
बार-ए-हस्ती उठा सका न कोई
ये ग़म-ए-दिल जहाँ से भारी है
%[baar = weight]
आँख से छुप के दिल में बैठे हो
हाए कैसी ये पर्दा-दारी है