ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% tarz02.s isongs output
\stitle{mujhe deke may mere saaqiyaa merii tashnagii ko havaa na de}
\lyrics{Ganesh Bihari Tarz}
\singers{Ganesh Bihari Tarz}
% Contributed by Ramesh Hariharan



मुझे देके मय मेरे साक़िया मेरी तश्नगी को हवा न दे
मेरी प्यास पर भी तो कर नज़र, मुझे मय-कशी की सज़ा न दे

मेरा साथ ऐ मेरे हम्सफ़र, नहीं चाहता है तो, जाम दे
मगर इस तरह सर-ए-रहगुज़र, मुझे हर क़दम पे सदा न दे

मेरा ग़म न कर, मेरे चारागर, तेरी चाराजोई बजा मगर
मेरा दर्द है मेरी ज़िंदगी, मुझे दर्द-ए-दिल की दवा न दे

मैं वहाँ हूँ अब मेरे नासेहा कि जहाँ ख़ुशी की गुज़र नहीं
मेरा ग़म हदों से गुज़र गया मुझे अब ख़ुशी की दुआ न दे

वो गिरायें शौक़ से बिजलियाँ ये सितम करम हैं सितम नहीं
के वो 'टर्ज़' बर्क़-ए-जफ़ा नहीं जो चमक के नूर-ए-वफ़ा न दे