ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% taseer01.s isongs output
\stitle{merii vafaaye.n yaad karoge}
\singers{Taseer #1}



मेरी वफ़ायें याद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे

मुझको तो बर्बाद किया है
और किसे बर्बाद करोगे

हम भी हँसंगे तुम पर इक दिन
तुम भी कभी फ़रियाद करोगे

महफ़िल की महफ़िल है ग़म-गीं
किस-किस का दिल शाद करोगे

%[Gam-gii.n = steeped in sorrow; shaad = bring joy to]

दुश्मन तक को भूल गये हो
मुझको तुम क्या याद करोगे

जाकर भी नाशाद किया था
आकर भी नाशाद करोगे

%[naashaad = unhappy]

छोड़ोओ भी "टसेएर" की बातें
कब तक उस को याद करोगे