ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% tashna01.s isongs output
\stitle{hisaar-e-maqtal-e-jaa.N me.n lahuu lahuu mai.n thaa}
\lyrics{Alam Tab 'Tashna'}
\singers{Alam Tab Tashna}



हिसार-ए-मक़्तल-ए-जाँ में लहू लहू मैं था
रसन रसन मेरी वहशत गुलू गुलू मैं था

%[hisaar-e-maqtal-e-jaa.N = boundaries of the battleground of life]
%[rasan = rope; guluu guluu = neck]

जो रह गया निगह-ए-सोज़न-ए-मशियत से
क़बा-ए-ज़ीस्त का वो चाक-ए-बेरफ़ू मैं था

%[nigah-e-sozan-e-mashiyat = flaming eyes of God's will]

ज़माना हँसता रहा मेरी ख़ुद-कलामी पर
तेरे ख़याल में मसरूफ़-ए-गुफ़्तगू मैं था

तू अपनी ज़ात के हर पेच-ओ-ख़म से पूछ के देख
दर-ब-दर मेरी दस्तक थी कू-ब-कू मैं था

%[pech-o-Kam = complexity]

मेरे रक़ीबों में कब थी ये हौसलामंदी
नवर्द-ए-इश्क़ में ख़ुद अपने रू-ब-रू मैं था

%[navard-e-ishq = battle of love]

म'आल-ए-उम्र-ए-मुहब्बत है बस यही "टश्न"
मेरी तलाश था वो उसकी जुस्तजू मैं था

%[ma'aal-e-umr-e-muhabbat = result of love]