ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% tashna02.s isongs output
\stitle{safar me.n raah ke aashob se na Dar jaanaa}
\lyrics{Alam Tab 'Tashna'}
\singers{Alam Tab Tashna}



सफ़र में राह के आशोब से न डर जाना
पड़े जो आग का दरिया तो पार कर जाना

%[aashob = turmoil]

ये इक इशारा है आफ़ात-ए-नागहानी का
किसी जगह से परिंदों का कूच कर जाना

%[aafaat-e-naagahaanii = unexpected problem]

ये इन्तक़ाम है दश्त-ए-बला से बादल का
समुंदरों पे बरसते हुए गुज़र जाना

तुम्हारा क़ुर्ब भी दूरी का इस्तिआरा है
कि जैसे चाँद का तालाब में उतर आना

मेरी यक़ीं को बड़ा बदगुमान कर के गया
दुआ-ए-नीम्शब तेरा बे-असर जाना

%[duaa-e-niim_shab = midnight prayer]

अजब हैं रस्म-ए-गह-ए-ज़िंदगी कि ये अंदाज़
उसी ने वार किया जिसने बेसिपर जाना

%[besipar = without a shield]

हमारे दम से ही आवार्गी-ए-शब थी
हमें अजीब लगे अब शाम ही से घर जाना