ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% tasneem01.s isongs output
\stitle{nazar nazar se milaakar sharaab piite hai.n}
\singers{Tasneem Farooqui}
नज़र नज़र से मिलाकर शराब पीते हैं
हम उनको पास बिठाकर शराब पीते हैं
इसी लिये तो अँधेरा है मैकदे में बहुत
यहाँ घरों को जलाकर शराब पीते हैं
हमें तुम्हारे सिवा कुछ नज़र नहीं आता
तुम्हें नज़र में सजाकर शराब पीते हैं
उंहीं के हिस्से में आती है प्यास ही अक्सर
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं