ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% umeed01.s isongs output
\stitle{sa.ng jab aa_iinaa dikhaataa hai}
\singers{Umeed Fazli #1}
संग जब आईना दिखाता है
तेशा क्या क्या नज़र चुराता है
सिल-सिला प्यास का बताता है
प्यास दरिया कहाँ बुझाता है
रैग-ज़रों में जैसे तपती धूप
यूँ भी उस का ख़याल आता है
सुन रहा हूँ ख़िराम-ए-उम्र की चाप
अक्स आवाज़ बनता जाता है
वो भी क्या शख़्स है के पास आ कर
फ़ासले दूर तक बिछाता है
घर तो ऐसा कहाँ था लेकिन
दर-बदर हैं तो याद आता है