ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% wafa01.s isongs output
\stitle{aap aaye janaab baraso.n me.n}
\singers{Rustom Sehgal Wafa}



आप आये जनाब बरसों में
हमने पी है शराब बरसों में

फिर से दिल की कली खिली अपनी
फिर से देखा सबाब बरसों में

तुम कहाँ थे कहाँ रहे साहिब
आज होगा हिसाब बरसों में

पहले नादाँ थे अब हुये दाना
उनको आया आदाब बरसों में

इसी उम्मीद पे मैं ज़िंदा हूँ
क्या वो देंगे जवाब बरसों में