ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% wafa02.s isongs output
\stitle{tere nisaar saaqiyaa jitanii piyuu.N pilaaye jaa}
\singers{Rustom Sehgal Wafa}



तेरे निसार साक़िया जितनी पियूँ पिलाये जा
मस्त नज़र का वास्ता मस्त मुझे बनाये जा

तुझको किसी से गरज़ क्या बिजली कहीं गिराये जा
दिल जले या जिगर जले तू यूँ ही मुस्कुराये जा

सामने मेरे आ के देख रुख़ से नक़ाब हटा के देख
खिलमन-ए-दिल है मुंतज़ैर बर्क़-ए-नज़र गिराये जा

'Wअफ़'-ए-बदनसीब को बख़्शा है तूने दर्द जो
है कोई इस की भी दवा इतना ज़रा बताये जा