ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% wafa03.s isongs output
\stitle{kyaa Khabar thii is tarah se vo judaa ho jaayegaa}
\singers{Rustom Sehgal Wafa}
क्या ख़बर थी इस तरह से वो जुदा हो जायेगा
ख़्वाब में भी उस का मिलना ख़्वाब सा हो जायेगा
ज़िंदगी थी क़ैद हमें क्या निकालोगे उस से
मौत जब आ जायेगी तो ख़ुद रिहा हो जायेगा
दोस्त बनकर उस को चाहा, ये कभी सोचा न था
दोस्ती ही दोस्ती में वो ख़ुदा हो जायेगा
उस का जल्वा होगा क्या जिसका के पर्दा नूर है
जो भी उस को देख लेगा वो फ़िदा हो जायेगा