ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% wajida01.s isongs output
\stitle{kaise kaise haadase sahate rahe}
\lyrics{Wajida Tabassum}
\singers{Wajida Tabassum}
कैसे कैसे हादसे सहते रहे
हम यूँ ही जीते रहे हँसते रहे
उसके आ जाने की उम्मीदें लिये
रास्ता मुड़ मुड़ के हम तकते रहे
वक़्त तो गुज़रा मगर कुछ इस तरह
हम चराग़ों की तरह जलते रहे
कितने चहरे थे हमारे आस-पास
तुम ही तुम दिल में मगर बसते रहे