ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% wajida04.s isongs output
\stitle{kuchh na kuchh to zaruur honaa hai}
\lyrics{Wajida Tabassum}
\singers{Wajida Tabassum}
कुछ न कुछ तो ज़रूर होना है
सामना आज उनसे होना है
तोड़ो फैंको रक्खो करो कुछ भी
दिल हमारा है क्या खिलोना है
ज़िंदगी और मौत का मत्लब
तुमको पाना है तुमको खोना है
इतना डरना भी क्या है दुनिया से
जो भी होना है वो तो होना है
उठ के महफ़िल से मत चले जाना
तुमसे रोशन ये कोना कोना है