ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% wali05.s isongs output
\stitle{dil ko lagatii hai dilarubaa kii adaa}
\singers{Wali Mohammed Wali}



दिल को लगती है दिलरुबा की अदा
जी में बस्ती है ख़ुश अदा की अदा

गर्चे सब ख़ूबरू हैं ख़ूब वले
क़त्ल करती है मीरज़ा की अदा

(आ बेऔत्य'स लोओक्स अरे अल्वय्स फ़ैर, स्तिल्ल
ठे बेऔत्य ओफ़ म्य लोवे हस थे पोवेर तो किल्ल)

हर्फ़-ए-बेजा बजा है गर बोलूँ
दुश्मन-ए-होश है पिया की अदा

(ंय रेअसोन लोसेस त्रच्क ओफ़ व्हेरे अन्द व्हेन्चे
फ़ोर म्य बेलोवेद'स बेऔत्य स्तुन्स म्य सेन्से)

नक़्श-ए-दीवार क्यूँ न हो आशिक़
हैरत-अफ़ज़ा है बेवफ़ा की अदा

%[naqsh-e-diivaar = picture on the wall; hairat-afazaa = that which amazes; bevafaa = faithless]

गुल हुये ग़र्क-ए-आब-ए-शबनम में
देख उस साहिब-ए-हया की अदा

%[Gark-e-aab-e-shabanam = to drown in dew]

ऐ "Wअलि" दर्द-ए-सर की दारू है
मुझको उस संदली क़बा की अदा

%[daaruu = medicine/cure; sa.ndalii qabaa = sandalwood scented robe]