ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% wbarelvi01.s isongs output
\stitle{milii havaao.n me.n u.Dane kii vo sazaa yaaro}
\lyrics{Wasim Barelvi}
\singers{Wasim Barelvi}
मिली हवाओं में उड़ने की वो सज़ा यारो
के मैं ज़मीन के रिश्तों से कट गया यारो
वो बे-ख़याल मुसाफ़िर मैं रास्ता यारो
कहाँ था बस में मेरे उसको रोकना यारो
मेरे कलम पे ज़माने की गर्द ऐसी थी
के अपने बारे मैं ना कुछ भी लिख सका यारो
तमाम शहर ही जिसकी तलाश में गुम था
मैं उसके घर का पता किस से पूछता यारो