ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% wbarelvi02.s isongs output
\stitle{apane chehare se jo zaahir hai, chhupaae.n kaise}
\lyrics{Wasim Barelvi}
\singers{Wasim Barelvi}
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है, छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी कि मुताबिक नज़र आएं कैसे
घर सजाने का तस्सवुर तो बहुत बाद का है
पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएं कैसे
कह-कहा आँख की बरताव बदल देता है
हँसनेवाले तुझे आँसू नज़र आएं कैसे
कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा
एक क़तरे को समुंदर नज़र आएं कैसे