ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% wirfani01.s isongs output
\stitle{Gu.nchaa-e-shauq lagaa hai khilane}
\singers{Wajeeh Irfani}
% Contributed by Ahmed Shemail



ग़ुंचा-ए-शौक़ लगा है खिलने
फिर तुझे याद किया है दिल ने

दास्तानें हैं लब-ए-आलम पर
हम तो चुप चाप गए थे मिलने

मैं ने छुप कर तेरी बातें की थीं
जाने कब जान लिया महफ़िल ने

अंजुमन अंजुमन आराइश है
आज हर चाक लगा है सिलने

%[aaraa_ish = decoration]