% yaas01.s isongs output
\stitle{mujhe dil kii Khataa par "Yaas" sharmaanaa nahii.n aataa}
\singers{Yagna Yaas Changezi #1}
मुझे दिल की ख़ता पर "यास" शर्माना नहीं आता
पराया जुर्म अपने नाम लिखवाना नहीं आता
बुरा हो पा-ए-सरकश का कि थक जाना नहीं आता
कभी गुमराह हो कर राह पर आना नहीं आता
%[paa-e-sarakash = disobedient feet]
मुझे ऐ नाख़ुदा आख़िर किसी को मूँह दिखाना है
बहाना कर के तन्हा पार उतर जाना नहीं आता
%[naaKudaa = boatsman]
मुसीबत का पाहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जायेगा
मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता
%[teshe = axe]
असीरो, शौक़-ए-आज़ादी मुझे भी गुद-गुदाता है
मगर चादर से बाहर पाँव फैलाना नहीं आता
%[asiiro = prisoners]
दिल-ए-बेहौसला है इक ज़रा सी टीस का महमाँ
वो आँसू क्या पियेगा जिस को ग़म खाना नहीं आता