ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% zafar05.s isongs output
\stitle{subah ro ro ke shaam hotii hai}
\singers{Bahadur Shah Zafar}
% Contributed by:



सुबह रो रो के शाम होती है
शब तड़प कर तमाम होती है

सामने चश्म-ए-मस्त के साक़ी
किसको पर्वाह-ए-जाम होती है

कोई ग़ुंचा खिला के बुल-बुल को
बेकली ज़र-ए-दाम होती है

हम जो कहते हैं कुछ इशारों से
ये ख़ता ला-कलाम होती है