% zafar08.s isongs output
\stitle{yaa mujhe afsar-e-shaahaa na banaayaa hotaa}
\singers{Bahadur Shah Zafar}
या मुझे अफ़्सर-ए-शाहा न बनाया होता
या मेरा ताज गदाया न बनाया होता
%[afsar-e-shaahaa = royal officer; gadaaya = like a beggar]
ख़ाकसारी के लिये गरचे बनाया था मुझे
काश ख़ाक-ए-दर-ए-जानाँ न बनाया होता
नशा-ए-इश्क़ का गर ज़र्फ़ दिया था मुझको
उम्र का तंग न पैमाना बनाया होता
%[zarf = knowledge; ta.ng = short]
अपना दीवाना बनाया मुझे होता तूने
क्यों ख़िरदमंद बनाया, न बनाया होता
शोला-ए-हुस्न चमन में न दिखाया उसने
वरना बुल-बुल को भी परवाना बनाया होता
रोज़-ए-ममूरा-ए-दुनिया में ख़राबी है 'ज़फ़र'
ऐसी बस्ती से तो वीराना बनाया होता