ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% zafar15.s isongs output
\stitle{ham to chalate hai.n lo Khudaa haafiz}
\singers{Bahadur Shah Zafar #15}



हम तो चलते हैं लो ख़ुदा हाफ़िज़
बुत-कदा का बुतों ख़ुदा हाफ़िज़

कर चुके तुम नसीजतें हम को
जाओ बस नासेजो ख़ुदा हाफ़िज़

आज कुछ और तरह पर उन की
सुनते हैं गुफ़्तगू ख़ुदा हाफ़िज़

बर यही है हमेशा ज़ख़्म पे ज़ख़्म
दिल का चाराग़रों ख़ुदा हाफ़िज़

आज है कुछ ज़ियादा बेताबी
दिल-ए-बेताब को ख़ुदा हाफ़िज़

क्यों हिफ़ाज़त हम और की ढूँधें
हर नफ़स जब कि है ख़ुदा हाफ़िज़

चाहे रुख़्सत हो राह-ए-इश्क़ में अक़्ल
ऐ "ज़फ़र" जाने दो ख़ुदा हाफ़िज़