ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% zaka01.s isongs output
\stitle{Khaamoshii Khud apanii sadaa ho aisaa bhii ho sakataa hai}
\singers{Zaka Siddiqui}
ख़ामोशी ख़ुद अपनी सदा हो ऐसा भी हो सकता है
सन्नाटा ही गूँज रहा हो ऐसा भी हो सकता है
मेरा माज़ी मुझ से बिछड़ कर क्या जाने किस हाल में है
मेरी तरह वो भी तन्हा हो ऐसा भी हो सकता है
सहरा सहरा कब तक मैं ढूँढूँ उल्फ़त का एक आलम
आलम आलम इक सहरा हो ऐसा भी हो सकता है
अह्ल-ए-तूफ़ान सोच रहे हैं साहिल डूबा जाता है
ख़ुद उनका दिल डूब रहा हो ऐसा भी हो सकता है