ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% zgorakhpuri09.s isongs output
\stitle{mere baad kidhar jaayegii tanhaa_ii}
\singers{Zafar Gorakhpuri #9}



मेरे बाद किधर जायेगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जायेगी तन्हाई

मैं जब ओ रो कए दरिया बन जाऊँगा
उस दिन पार उतर जायेगी तन्हाई

तन्हाई को घर से रुख़्सत कर तो दो
सोचो किस के घर जायेगी तन्हाई

वीराना हूँ आबादी से आया हूँ
देखेगी तो डर जायेगी तन्हाई

यूँ आओ कि पाँओं की भी आवाज़ न हो
शोर हुआ तो मर जायेगी तन्हाई