ACZoom Home | ITRANS | ITRANS Song Book |
% zia04.s isongs output
\stitle{har tarannum me.n milii hai terii aavaaz mujhe}
\singers{Zia Jalandhari #4}
हर तरन्नुम में मिली है तेरी आवाज़ मुझे
इक ही नग़्मा सुनाता है हर एक साज़ मुझे
इश्क़ का भी कोई अंजाम हुआ करता है
इश्क़ में याद है आग़ाज़ ही आग़ाज़ मुझे
जैसे वीराने से टकरा के पलटती है सदा
दिल के हर गोशे से आई तेरी आवाज़ मुझे
जो किसी को भी न चाहे उसे चाहाना
उम्र भर अपनी मुहब्बत पर रहा नाज़ मुझे